Vivo T3X 5G Launch Date In India: चाइना की वीवो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने कुछ दिनों पहले T सीरीज के फोन को मार्केट में लांच किया था जो लोगो के द्वारा बहुत पसंद किया गया है। कंपनी इसी सीरीज का Vivo T3X 5G स्मार्टफोन को लांच जल्द ही लांच करने की तैयारी में जुटी है, जिसकी पुष्टि हो चुकी है। फोन के आने से पहले लीक आना शुरू हो गए। आधुनिक टेक्नोलॉजी के इस स्मार्टफोन में 6000 mAh की बैटरी और 6GB की रैम दी मिल सकती है। आज के इस लेख में इसके प्राइस, स्पेसिफिकेशन और Vivo T3X 5G Launch Date In India के वारे में जानकारी साझा करेंगे।
Vivo T3X 5G Launch Date In India
Vivo T3X 5G Launch Date In India: बात अगर लांच डेट की करें तो वीवो अपनी टी सीरीज के इस फोन को 17 अप्रैल दोपहर 12 बजे इंडिया में लांच होगा। इस स्मार्टफोन के लांच होने के बारे में जानकारी कंपनी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकारी साझा की है।
Vivo T3X 5G Price In India
जो भी व्यक्ति कम कीमत पर अच्छा और 5G स्मार्टफोन को खरीदना चाह रहे थे तो मैं उन लोगो के लिए बता दूँ। वीवो का यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 13,999 की शुरूआती कीमत पर मिल सकता है। ये फोन एक बहुत ही अच्छा कम वजट रेंज का पहला फोन होगा।
Vivo T3X 5G Specifications
वीवो का यह स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम V14 पर वेस्ड काम करेगा। फोन में तगड़ी एप्लीकेशन को चलाने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रगन 6 जेन 1 चिपसेट और 2.2 Ghz का ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया जायेगा। यह स्मार्टफोन सेलेस्टाइल ग्रीन और क्रिमसन ब्लिस कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा। इस फोन में डिस्प्ले को अनलॉक करने के लिए साइड में फिंगर प्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा।
Vivo T3X 5G Display
Vivo T3X 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जो वाटर ड्राप नोटच प्रकार की होगी। इसमें 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट 1080X2408 पिक्सल का रेसोलुशन दिया गया है। वीवो के इस स्मार्टफोन में आप 1000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस बड़ा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 396 PPI की पिक्सल डेंसिटी भी दी गई है।
Vivo T3X 5G Camera
बेहतरीन क्वालिटी की फोटो को क्लिक करने के लिए 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 2 MP का सेकंडरी कैमरा कैमरा मिलेगा। इसमें HDR, पनोरमा जैसे कैमरा फीचर्स दिए गये हैं। इस फोन से आप 1080 @ 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। फ्रंट कैमरा की बात करें तो 8 MP का सेल्फी कैमरा कैमरा देखने को मिलेगा।
Realme 12X 5G Features ओ तेरी कितने धांसू फीचर्स के साथ मिल रहा स्मार्टफोन! कीमत जानकर हैरानी होगी
OnePlus Nord CE 4 Launch Date In India: 8GB रैम और 5500 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा यह फ़ोन
Vivo T3X 5G Ram & Rom
वीवो के इस फोन को फ़ास्ट चलाने के लिए 6GB रैम + 6GB की वार्तुअल रैम देखने को मिलेगी और डाटा को स्टोरेज करने के 128GB की रोम दी गई है। इस फोन में एक्सटर्नल मेमोरी बढ़ाने के मेमोरी स्लॉट भी दिया गया है, जिससे आप 1TB तक मेमोरी बड़ा सकते हैं।
Vivo T3X 5G Battery & Charger
Vivo T3X 5G फोन में 6000 mAh की लिथियम पॉलिमर की बैटरी दी गई है जो वीवो में पहली बार फ़ोन में शामिल की गई है। ये फोन फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। इसको चार्जर करने के लिए 44W का USB Type-C फास्ट चार्जर दिया गया है।
Redmi Turbo 3 Release Date: ओ तेरी आते ही वबाल मचा देगा रेडमी का 120W चार्जर का यह फोन
Nothing Phone 3 Launch Date In India: 50W वायरलेस चार्जिंग और 64MP के साथ लांच होगा यह फोन