Motorola Edge 50 Pro Launch Date In India ओ तेरी 50MP कैमरा और 125W के फ़ास्ट चार्जर के साथ लांच होगा यह स्मार्टफोन

Motorola Edge 50 Pro Launch Date In India: बीते दिनों चर्चा में चल रही मोटोरोला स्मार्टफोन कंपनी एक प्रीमियम लुक और शानदार क्वॉलिटी के साथ Motorola Edge 50 Pro 5G फोन को 3 अप्रैल के दिन लांच करने बाली है, यह फोन मिडरेंज मिडरेंज पॉइंट में 12GB की तगड़ी रैम और 32MP के फ्रंट कैमरा साथ लांच होगा, इस फोन के स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में विस्तार से जानना चाहते है, तो आप इस लेख में आखिर तक वनें रहें।

Motorola Edge 50 Pro Specification

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फ़ोन एंड्राइड वर्जन v14 पर वेस्ट काम करेगा, यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 7 जेन 3 चिपसेट और ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ मिलेगा। इसमें आपको ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जायेगा। फ़ोन के प्रोटेक्शन के लिए यह डस्ट प्रूफ और वाटर प्रूफ से लैस होगा।

CategorySpecification
General
Fingerprint Sensor Yes, On Screen
Oprating SystemAndroid v14
Technical
Chipset Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
Processor Octa Core 8
CPU2.63GHz, Single core, Cortex A715
Ram12GB
Internal Memory256GB
Memory SlotNo
Display
Size 6.7 inch
TypeOLED, Curved Display, Blue light filter
Resolution 1220x 2712 px
Pixal Density 444ppi
Refresh Rate 144Hz
Touch screen Yes, Multi-touch
Protection Corning Gorilla Glass V5
Display type Punch hole
Camera
Rear Camera 50MP+13MP+10MP Triple Camera Setup
Shooting Mode Continuous Shooting, High Dynamic Range Mode (HDR)
Features Auto Flash, Auto Focus, Face detection,Touch to focus
Flash Yes, LED Rear Flash
Front Camera 32 MP
Connectivity
Network 3G, 4G, 5G Support In India
Bluetooth Yes
Wifi Yes
USB Type -C
Battery
TypeLi-Polymar
Capacity4500 Mah
Charging 125 Watt, Turbo Power
Wireless50 Watt

Motorola Edge 50 Pro Display

यह फोन 6.7 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलेगा, जिसमे 144Hz का रिफ्रेश रेट और 1220×2712 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया जाएगा, मोटो के इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v5 डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए साथ मिल सकता हैं

Motorola Edge 50 Pro Display
Motorola Edge 50 Pro Display

Motorola Edge 50 Pro Camera

कैमरा की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दूसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा तथा 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया साथ में मिलेगा। सेल्फी के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा।

Motorola Edge 50 Pro Camera
Motorola Edge 50 Pro Camera

Motorola Edge 50 Pro Battery & Charger

फोन को ज्यादा समय तक चलाने के लिए 4500 Mah की लिथियम पॉलीमर की बैटरी दी जाएगी, जो नॉन रिमूवल होगी। यह स्मार्टफोन फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा, जिसमे फ़ोन को कम समय में चार्ज करने के लिए 125W का Turbo Power फ़ास्ट चार्ज दिए जायेगा और साथ ही 50W का वायरलेस चार्जर भी साथ में मिलेगा।

Motorola Edge 50 Pro Battery & Charger
Motorola Edge 50 Pro Battery & Charger

Motorola Edge 50 Pro Ram & Storage

फोन को फ़ास्ट चलाने के लिए रैम का ज्यादा रैम का होना जरुरी है, इसके लिए मोटो के इस फोन में 12GB की रैम और डाटा के स्टोर करने के लिए 256GB की स्टोरेज मिलेगी।

Motoraola Edge 50 Pro Launch Date In India

इंडिया में लॉन्च होने की बात करें तो इसके बारे में कम्पनी ने ऑफिशियल जानकारी साझा कर दी है, जिसमे बताया गया है कि ये 3 अप्रैल 2024 को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च होगा और फर्स्ट सेल शुरू होगी।

Motorola Edge 50 Pro Price

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन के प्राइस की बात करें, तो यह फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के वेरिएंट में 54990 की शुरूआती कीमत पर मिलेगा।

Leave a comment

Infinix Note 40 Pro 5G इन खास फीचर्स के साथ लांच हुआ Vivo T3 5G Special Offers Vivo T3 5G स्मार्टफोन को सिर्फ 704 रूपए में घर ले जाइये Vivo T3 5G स्मार्टफोन सिर्फ 19999 की कीमत पर मिलेगा ! इन फीचर्स के साथ इन खास फीचर्स के साथ Motorola लांच होगा,